जब हीरो की मांप्रेमिका बनीं एक्ट्रेस दीपिका प्रीति जिंटा श्रीदेवी ने लिया ये चैलेंज 8 सितंबर 2023 फोटो सोर्स इंस्टाग्राम
शाहरुख खान की फिल्म जवान के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं इसे देखकर दर्शकों का दिल खुश हो गया है किंग खान के साथसाथ दीपिका पादुकोण के काम की भी खूब तारीफ हो रही है जब एक्ट्रेसेज बनीं मांप्रेमिका
इस फिल्म में दीपिका ने 10 मिनट का कैमियो किया है जिसमें उन्होंने कमाल कर दिखाया है दीपिका फिल्म में शाहरुख खान के किरदार विक्रम राठौड़ की बीवी और आजाद की मां बनी हैं
ये पहली बार नहीं है जब दीपिका ने किसी एक्टर की मां और पार्टनर का रोल निभाया हो इससे पहले उन्हें फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के किरदार शिवा की मां अमृता के रोल में देखा जा चुका है
ब्रह्मास्त्र से पहले दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को साथ में फिल्म ये जवानी है दीवानी तमाशा और बचना ऐ हसीनों में रोमांस करते दख जा चुका है वैसे दीपिका के अलावा भी कई एक्ट्रेसेज ने एक ही एक्टर की मां और पार्टनर का रोल पर्दे पर निभाया है
फिल्म लक्ष्य और कोई मिल गया में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा को रोमांस करते देखा गया था वहीं क्रिश में प्रीति ऋतिक के किरदार कृष्णा उर्फ क्रिश की मां बनी थीं
श्रीदेवी और रजनीकांत की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद थी तमिल फिल्म moondru mudichu में श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का रोल निभाया था वहीं चालबाज में दोनों रोमांस करते दिखे थे
फिल्म कभी कभी में अमिताभ बच्चन को राखी गुलजार के साथ रोमांस करते देखा गया था जबकि 1982 में आई शक्ति में दोनों ने मांबेटे का रोल निभाया था राखी और अमिताभ की उम्र में महज 5 साल का फर्क है
फिल्म आराधना में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना को रोमांस करते देखा गया था राजेश इस फिल्म में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अरुण वर्मा के रोल में थे उनके किरदार के मरने के बाद शर्मिला बेटे सूरज को जन्म देती हैं जो अरुण जैसा ही दिखता है