टॉल डार्क एंड हैंडसम खुद को अट्रैक्टिव नहीं मानते 37 साल के एक्टर बोले नहीं अच्छा 10 सितंबर 2023 फोटो सोर्स इंस्टाग्राम
तॉल डार्क एंड हैंडसम आदित्य की फिजीक पर हर फीमेल फैन फिदा नजर आती है। वो बात अलग है कि आदित्य अपने से 13 साल छोटी अनन्या को डेट कर रहे हैं पर इनका चार्म न जाने कितने दिलों को घायल करता है।
न जाने कितनी फैन्स इनकी पर्सनैलिटी की कायल हैं। हाल ही में आदित्य को वेब सीरीज द नाइट मैनेजर में देखा गया था। हर बार की तरह इस बार भी एक्टर ने अपनी फिजीक से ऑडियन्स को इंप्रेस किया।