डिलीवरी के 2 महीने बाद शूट पर पहुंचीं एक्ट्रेस, बताया कैसे बच्चे संग होगा मैनेज

डिलीवरी के 2 महीने बाद शूट पर पहुंचीं एक्ट्रेस बताया कैसे बच्चे संग होगा मैनेज 8 सितंबर 2023 फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं जुलाई में उन्होंने अपने बेटे वायु को जन्म दिया है अब उन्होंने काम कर वापसी कर ली है काम पर लौटीं इशिता

बेटे के जन्म के लगभग 50 दिन बाद पहली बार इशिता काम पर गईं उन्होंने अपने हेयर एंड मेकअप के साथसाथ शूट की भी झलक फैंस को दी

इसके अलावा एक्ट्रेस बेबी वायु को लेकर मंदिर लेकर गईं ये पहली बार था जब वायु ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए उनके लिए छोटीसी पूजा भी की गई

इसके बाद इशिता और उनके पति वत्सल सेठ बेबी वायु को पहली बार उसके दादा दादी के घर लेकर गए यहां परिवार के सभी सदस्य बच्चे के साथ खेलते नजर आए

इशिता दत्ता ने बताया था कि उनके सासससुर और पेरेंट्स मां बनने के बाद उनकी मदद करने में लगे हुए हैं लेकिन बेबी वायु अभी तक दादा दादी के घर नहीं गया था

इसके अलावा एक्ट्रेस डिलीवरी के बाद होने वाली प्रॉब्लम्स के बारे में भी बात कर चुकी हैं उन्होंने बताया था कि उन्हें ब्रेस्टफीडिंग से लेकर हेयरफॉल और हद से ज्यादा ब्लीडिंग की शिकायत रही है

एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने वत्सल सेठ से 2017 में शादी रचाई थी शादी के पांच साल बाद 19 जुलाई को कपल के घर बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने वायु रखा था