लग्जरी कमरे‌, बुलेट प्रूफ खिड़कियां, खाने में मिलेट डिश... देखें कैसे होगा G

लग्जरी कमरे‌ बुलेट प्रूफ खिड़कियां खाने में मिलेट डिश देखें कैसे होगा g20 मेहमानों का स्वागत aajtakin 8 sep 2023

G20 समिट के लिए दुनियाभर से मेहमान देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने लगे हैं सुरक्षा के बंदोबस्त चाक चौबंद किए जा रहे हैं तो मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए बड़ेबड़े होटल भी तैयारी में कोई कमी नहीं रख रहे हैं

दिल्ली की कनॉट प्लेस इलाके में ललित ग्रुप के होटल में कनाडा और जापान का डेलिगेशन उनके राष्ट्र प्रमुखों के साथ रहेगा पूरे होटल को g20 की थीम के साथ रंग दिया गया है

मेहमानों को भारत की सभ्यता संस्कृति परंपरा से रूबरू करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी होटल के लॉन में भी फूलों के साथ g20 की रंगोली मेहमानों का स्वागत करेगी

राष्ट्रीय अध्यक्षों के स्वागत के लिए होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट लीगेसी सुइट रूम तैयार किया गया है

महमानों के कमरों की खिड़कियों को सुरक्षा के लिहाज से भी अपग्रेड किया गया है और उन खिड़कियों को बुलेट प्रूफ शीशे से तैयार किया गया है

इन कमरों से विशेष मेहमान g20 आयोजित होने वाली जगह मंडपम और दिल्ली के एक बड़े हिस्से का नजारा भी देख सकेंगे इनके बाथरूम भी बेहद शानदार हैं

होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ बताते हैं कि उन्होंने इन मेहमानों के लिए एक्सक्लूसिव व्यंजन तैयार किए हैं जो मिलेट पर आधारित होंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेट को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं

ऐसे में खास मेहमानों के लिए भारतीय अनाज के खास व्यंजन तैयार किए जाएंगे जो ऑथेंटिक पैन एशिया फूड का जायका देंगे