विक्की

विक्कीकटरीना पर परिवार ने बनाया गुडन्यूज देने का दबाव एक्टर ने खोला राज 8 सितंबर 2023 फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को 2 साल हो गए हैं कई बार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें फैलीं लेकिन गलत साबित हुईं बेबी को लेकर क्या बोले विक्की

कटरीना फिलहाल प्रेग्नेंट नहीं हैं एक रेडियो चैनल को दिए इंटरव्यू में विक्की ने कटरीना संग अफेयर शादी और बच्चों पर बात की

विक्की से पूछा गया क्या कोई ऐसा फैमिली मेंबर है जो कपल पर गुडन्यूज देने का दबाव बनाता है जानें इसका एक्टर ने क्या जवाब दिया

विक्की ने कहा कोई भी नहीं डाल रहा वैसे वो लोग बड़े कूल हैं कपल की शादी 2021 में हुई थी दोनों की फेयरीटेल वेडिंग के आज भी चर्चे हैं

दोनों की केमिस्ट्री फैंस के बीच हिट है उनके वेडिंग फोटोज वायरल हुए थे फैंस को विक्कीकटरीना आइडल कपल लगते हैं

इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कटरीना संग अफेयर का पता सबसे पहले उनके पेरेंट्स को चला था मांपापा से एकसाथ विक्की ने ये बात शेयर की थी

जल्द रियल लाइफ की ये हिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर भी दिखेगी दोनों के साथ में प्रोजेक्ट करने की अटकलें हैं इसका काफी हद तक हिंट विक्की दे चुके हैं

विक्की अपकमिंग फिल्म द ग्रेड इंडियन फैमिली को इन दिनों प्रमोट कर रहे हैं मूवी में उनके अपोजिट मानुषी छिल्लर नजर आएंगी